
11 ऐसे कमाल के Keyboard Shortcuts जिन्हें आप नहीं जानते अभी सीखे – KEYBOARD SHORTCUT
11 ऐसे कमाल के Keyboard Shortcuts जिन्हें आप अभी सीखने वाले है – कंप्यूटर के Windows बटन से शुरू होने वाले सभी shortcut कंप्यूटर में तेजी से काम करने के लिए हम लोग कीबोर्ड से कुछ बटन दबाकर किसी काम को जल्दी कर सकते है या सरल भाषा में कहे तो किसी काम को तेजी और सरल करने के लिए हम shortcut का प्रयोग करते है !
Keyboard Shortcuts ,Windows Key –
विंडोज बटन दबाने से आप बिना स्टार्ट बटन को दबाये स्टार्ट मेनू को खोल सकते है !
Keyboard Shortcuts , Windows + F1 –
Windows के साथ F1 बटन दबाने से आप माइक्रोसॉफ्ट के helpcenter पर पहुच जायेगे !
WINKEY+prtsc or ins –
इस बटन को दबाने से आप किसी भी पेज या डेस्कटॉप का स्क्रीनशॉट ले सकते है !
Windows + D –
इस बटन को दबाने से आप सभी प्रोग्रामो को मिनीमाइज कर सीधे डेस्कटॉप पर जा सकते है !
Windows + E –
इन बटन को प्रेस करने से डायरेक्ट आप My कंप्यूटर में जा सकते है या कहे तो फाइल एक्स्प्लोरर में जा सकते है !
Windows + L –
दोस्तों इस shortcut की मदद से आप अपने कंप्यूटर को लॉक कर सकते हो या कह सकते है तो sign out कर सकते हो !
Windows + R –
इस की मदद से आप रन कमांड को खोल सकते है !
Windows + U –
इस बटन को दाबने से आप डायरेक्ट Ease of Acess सेटिंग्स पर जा सकते हो !
Windows + उपर top पर स्थित नम्बर बाले बटन 1-0 तक के shortcut
Windows + 1-0
इन बटन को दबाने से आप उन एप्लीकेशन को खोल सकते है जो आपके टास्कबार पे चल रहे है
Windows (+) , (-)
जैसे ही आप windows के साथ प्लस , माइनस बटन दबायेगे आपके सिस्टम पर मग्निफायर खोल कर zoom in zoom out कर सकते है !
Windows + T
दबाने से आप डायरेक्ट ही टास्कबार के आइकॉन को फोकस कर सकते है !
Windows + Arrow Up , Arrow Down , Arrow Left , Arrow Right
इस बटन से आप अपने टास्कबार पर ओपन सभी विंडो को दाय बाय , minimize और fullscreen कर सकते है !
Windows + K
इस बटन को दबाने से आप ब्लूटूथ की Connecting आप्शन में पहुच जायगे !
Windows + X
इस बटन को दबाने से आप Power menu खोल्सकते है जहा आपको कई Features मिल जायगे !
Windows + G
इस बटन को दबाने से आप Gamebaar पर पहुच जायगे जहा पर आपको गेम को लिवेस्त्रें और screenshot और रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल जाती है !
windows + I
इस बटन को दबाने से आप windows 10 की मुख्य सेटिंग्स पर जा सकते है !
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आज आप windows की से इस्तेमाल होने वाले सभी shortcut को सीख गये होंगे !
For More Article –
For Any Other Query
Feel Free to Contact Us. – Click Here
[…] 11 कमाल के keyboard shortcuts जिन्हें आप नहीं जानते … […]